लोकसभा:2024 में फिर मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है;

DAY NIGHT NEWS:

देवरिया लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा संगठन ने बूथबू स्तर पर नये सिरे से देने का निर्णय मज़बूत किया है। इस कवायद में भाजपा नगर मण्डल निकाय चुनाव से लेकर मिशन 2024 को सफल बनाने में जुट गई है।इसी के क्रम में पन्ना समिति को तैयार करने के लिये नगर मण्डल के पदाधिकारियों की बैठकबै गरुलपार पार्टी कार्यालय पर हुयी।बैठक में नगर के पदाधिकारी और शक्तिकेन्द्र के प्रमुख उपस्थित रहें।बैठक में शक्ति केन्द्र प्रमुखों को वोटर लिस्ट का वितरण किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये नगर अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने कहा कि 2014 से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार देश मे चल रही है।2024 में फिर मोदी को लाना है,इसके लिये पन्ना प्रमुख के बाद अब हम सभी को 6 सदस्य पन्ना समिति बनानी है।पन्ना समिति फिर मोदी को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठगी अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी फिर इस बार जरूरी है क्योंकि मोदी के नेतृत्व में काशी कॉरिडोर बना,राम मंदिर का निर्माण शुरू
हुआ,महाकाल लोक का निर्माण हुआ,कश्मीर से अनुच्नुछेद 370 हटा,दुनिया का सबसे तेज और बड़ा कोरोना वैक्सिनेशन कार्य चला,80 करोड़ से अधिक लोगो को मुफ्त राशन दिया जा रहा,10 करोड़ से अधिक किसान को हर माह छः हजार रुपये की किसान सम्मान निधि दी जा रही है,पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है,देश मे 22 नये एम्स खोले गये,अनेक नये एयरपोर्ट और एक्सप्रेस वे का निर्माण किया गया,सीमा की सुरक्षा के लिये पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के साथ-साथ चीन को भी आँख में आँख डालकर जबाब दिया गया है।कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि जितना काम अन्य दलों की सरकार में नही हुआ उससे कई गुना अधिक काम भाजपा की मोदी सरकार ने किया है। नगर
महामंत्री दुर्गे नाथ तिवारी ने पन्ना समिति तैयार करने संबंधी करणीर्यो पर विस्तार से प्रकाश डाला। बैठक में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय ,दिनेश गुप्ता,जितेंद्र जायसवाल बंटी,संजू सोनी,बजरंगी

Back to top button