गोरखपुर: सुभाष चन्द्र बोस के जंयती पर ए बी वी पी कार्यकर्ताओ की पुष्पांजली अर्पित

डे नाईट न्यूज़ पीपीगंज युवाओं के प्रेरणास्रोत सुभाष चन्द्र बोस जी के जन्म जयंती पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई पीपीगंज के कार्यकर्ताओं द्वारा पीपीगंज चौराहे पर पुष्पांजली का कार्यक्रम किया गया।

जिसमे प्रांत कार्यसमिति सदस्य रामआशीष निषाद, जिला एस एफ डी संयोजक अनन्य प्रताप मल्ल,नगर इकाई पीपीगंज के नगर मंत्री गुलशन रावत, सह मंत्री सतेन्द्र सहानी,सुमित त्रिपाठी, खेल संयोजक मंजीत सहानी,विष्णु गौड़ सुजीत गौड़, सौरभ अजय सूर्यभान सिंह व समस्त कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Back to top button