
डे नाईट न्यूज़ शाहरुख खान की फिल्म पठान को रिलीज होने में अब बस चंद दिन बचे हैं, ऐसे में ये फिल्म काफी ज्यादा सुर्खियों में है। इसी बीच शाहरुख के एक फैन ने कहा है कि अगर वो शाहरुख की फिल्म पठान नहीं देख पाया तो सुसाइड कर लेगा।
उसने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कहा है कि उसके पास फिल्म का टिकट खरीदने के पैसे नहीं हैं लेकिन उसकी फिल्म देखने की काफी ज्यादा इच्छा है। साथ ही उसका कहना है कि वो शाहरुख खान का बहुत बड़ा फैन है और उनसे एक बार मिलना चाहता है।
फिल्म का टिकट नहीं मिला तो जान दे दूंगा
वीडियो में देखा जा सकता है कि वो शख्स तालाब के किनारे खड़ा है। वीडियो में उसने कहा, ‘मेरे पास पठान का टिकट खरीदने के पैसे नहीं हैं लेकिन मैं ये फिल्म देखना चाहता हूं, मैं शाहरुख खान का बहुत बड़ा फैन हूं इसलिए अगर वो मुझसे मिलने नहीं आए और मैं फिल्म नहीं देख पाया तो 25 जनवरी को यहीं तालाब में कूदकर जान दे दूंगा। प्लीज कोई मुझे पठान का एक टिकट दिलवा दो।’
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि कोई इस बंदे को टिकट दिलवा दो वरना बुरा हो जाएगा।
फिल्म की एडवांस बुकिंग स्टार्ट
पठान की एडवांस बुकिंग शुरू गई है। फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है कि फिल्म की अब तक करीब एक लाख 17 हजार टिकट्स बिक चुके हैं। तरण का कहना है कि अभी फिलहाल ये पहले दिन का आंक़ड़ा है। आगे चलकर इसमें इजाफा भी देखने को मिलेगा।
10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होगी फिल्म
पठान एक पैन इंडिया फिल्म है। इसे हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म तकरीबन 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होगी जिसमें हिंदी में 4500 स्क्रीन जबकि तमिल और तेलुगु की स्क्रीन्स मिलाकर ये लगभग 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी।
ऐसी उम्मीद जताई जा रही है फिल्म के पहले दिन की कमाई 40 करोड़ के आस-पास होगी। फिल्म का बजट करीब 250 करोड़ है। फिल्म के मीडिया राइट्स पहले ही तकरीबन 100 करोड़ में बेच दिए गए हैं।
पठान से चार साल बाद कमबैक कर रहे हैं शाहरुख
शाहरुख खान पठान के साथ सिल्वर स्क्रीन पर बतौर लीड चार साल बाद वापसी कर रहे हैं। वो आखिरी बार 2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।
इन चार सालों में उन्होंने ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रॉकेट्री’ जैसी फिल्मों में कैमियो किया था। बतौर लीड वो पठान से धमाकेदार कमबैक करने जा रहे हैं।