
बीजेपी ने गाजीपुर से लोकसभा चुनाव का किया शंखनाद
गाजीपुर।बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ आज गाजीपुर पहुँचे।वाराणसी से प्रस्थान करने के बाद सबसे पहले काफिला कुर्था पौहारी बाबा आश्रम पहुँचा जहा जेपी नड्डा और योगिआदित्यनाथ ने दर्शन पूजन किया।उसके शहर स्तिथ एक निजी होटल में आयोजित पूर्व सैनिकों के सम्मान में उनसे मिलकर उनका सम्मान किया।
इसके बाद आई टी आई मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा आज काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद इस तपो भूमि गाजीपुर के पौहारी बाबा आश्रम पर आने का सौभाग्य मिला।पूर्व सैनिकों के साथ साथ जनता से भी मिलने का हमे सौभाग्य मिला।कहा यह साधु संतों,परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद की धरती है।
कहा गाजीपुर अब कितना बदल गया है पहले गाजीपुर से बनारस आने जाने में घण्टो समय लगते थे अब डेढ़ घंटे का सफर रह गया है।मोदी जी के नेतृत्व में यह बदलते भारत की तस्वीर है।सड़क,बिजली, पानी स्वास्थ्य शिक्षा पर सरकार ने जबरदस्त काम किया है और उसको योगी जी ने उत्तर प्रदेश में बखूबी अंजाम दिया है।
कहा अगर गलत बटन दब जाता है तो माफिया राज आजाता है,सही बटन दबने पर मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलती है।जनता के सही मत में बड़ी ताकत होती है,आपने माफिया राज को नमस्कार किया और विकास को आगे बढ़ाया।
आई टी आई मैदान उपस्थित जनसैलाब को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने भाजपा सरकार की विकासपरक उपलब्धियों का खूब बखान किया।कहा हमारे देश पर अंग्रेजो ने 200 सालों तक राज किया लेकिन देश तरक्की की राह पर कभी नही बढ़ा, आज मोदी जी के नेतृत्व में देश लगातार तरक्की के राह बढ़ रहा है।आज भारत पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है।ऑटोमोबाइल में हमने जापान को पीछे कर तीसरी बड़ी ऑटोमोबाइलस वाला देश बन गए है।आज 11 करोङ 78 लाख किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की राशि मोदी जी के एक बटन दबाने मात्र से 2-2 हजार रुपये पहुच गए।कहा भारत आज सबसे बड़ा वेक्सिनेशन प्रोग्राम को पूरा करने वाला देश बना है।भारत आज लेने वाला नही देने वाला देश बन गया है।
जेपी नड्डा ने कहा जब हम केंद्र में स्वास्थ मंत्री थे तो यूपी में अखिलेश की सरकार के वक्त हमने अखिलेश से वेक्सिनेशन की प्रगति रिपोर्ट पूछा था तो अखिलेश को इसके बारे में जानकारी ही नही थी,न ही उनके अधिकारियों को थी।
आज उत्तर प्रदेश में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर बन रहा है।13 एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश में बन रहे है।यूपी से आज अपहरण,गुंडागर्दी,जमीन हड़पना पहले होता था लेकिन आज योगी जी ने पूरी तरह से इस पर लगाम लगा दिया है।
जेपी नड्डा ने भाजपा की केंद्र सरकार की जनता के बीच किये गए विकास योजनाओं को गिनाया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने भाषण के अंतिम समय मे जनता के वोट की ताकत का आभास कराया कहा आपने गलती की जो गाजीपुर में ऐसा सांसद चुना जो सिर्फ एक ही काम किया किसी तरह जेल में बन्द भैया को बाहर निकालना।जनता से कहा माफिया राज को खत्म करना है,विकास की बात करनी है तो भाजपा को एक बार फिर से सत्ता देनी होगी।
मंच पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी,सुनील ओझा,अम्न पाल मौर्या,सुब्रत पाल मौर्या,बलिया सांसद वीरेंद्र मस्त,आज़मगढ़ दिनेश लाल निरहुआ मौजूद रहे।