मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक ने की समीक्षा बैठक

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ-साथ खंड शिक्षा अधिकारियों संग की बैठक

गाजीपुर।मंडलीय सहायक शिक्षा निदेश(बेसिक)मण्डल वाराणसी अवध किशोर सिंह की अध्यक्षता में जनपद गाजीपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव,समस्त खंड शिक्षा अधिकारी गाजीपुर एवं जिला समन्वयकों के साथ जिला परियोजना कार्यालय महुआ बाग में विभागीय योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्ता संवर्धन एवं ससमय निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु कार्ययोजना एंव प्रगति के साथ-साथ आगामी दिवसों में डायट प्राचार्य के निर्देशन में डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं का निपुण लक्ष आकलन प्रक्रिया से संबंधित तैयारियों पर चर्चा की गई बैठक में प्रमुख रूप से कायाकल्प से संबंधित 19 पैरामीटर्स पर संतृप्ति करण की ब्लॉक वार समीक्षा डीबीटी व आधार सत्यापन का कार्य कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की समीक्षा कोर्ट केस से संबंधित अवशेष वादों में प्रति शपथ पत्र दाखिल करने की प्रगति माननीय मुख्यमंत्री जी की निर्दिष्ट बिंदुओं की प्रगति पाठ्यपुस्तक एवं मध्यान भोजन योजना आदि विषयों पर बिंदुवार एवं ब्लाक बार समीक्षा मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक वाराणसी मंडल,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से करते हुए अवशेष कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button