संतकबीर नगर: स्नातक निर्वाचन को लेकर सपाइयों की बैठक संपन्न

डे नाईट न्यूज़ एमएलसी सनी यादव ने कार्यकर्ताओं को बाटी जिम्मेदारी

पार्टी प्रत्याशी कमलाकांत मौर्य को जिताने का सपाइयों ने लिया संकल्प,

गोरखपुर फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से स्नातक विधान परिषद चुनाव को लेकर समाजवादी कार्यकर्ताओं ने बैठक कर बनाई रणनीति पूर्व एमएलसी सनी यादव ने कार्यकर्ताओं को बाटी जिम्मेदारी
गोरखपुर फैजाबाद निर्वाचन क्षेत्र से स्नातक विधान परिषद के समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी करुणाकांत मौर्य को चुनाव जिताने को लेकर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गौहर अली खान के नेतृत्व में मेहदावल विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आवश्यक बैठक संपन्न हुई।

जहां बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व एमएलसी सनी यादव व विधायक आलापुर त्रिभुवन दत्त की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैठक कर आगामी 30 जनवरी को होने वाले मतदान को लेकर बाटी के जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गौहर अली खान ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र के मतदाताओं को सहेजने जिससे पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित की जा सके।

वहीं पूर्व एमएलसी संतोष यादव सनी ने कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाते हुए कहा कि स्नातक विधान परिषद का चुनाव बैलेट पेपर से होना है जिसमें समाजवादी पार्टी हमेशा से विजई रही है। पार्टी प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए सभी लोग तीन संकल्प के साथ लग जाए वहीं विशिष्ट अतिथि आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त ने कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए। कहा कि कार्यकर्ता की मेहनत पर ही जीत हार से होती है।

सभी लोगों ने अगर अपनी जिम्मेदारी को निष्ठा पूर्वक निभाया तो पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है। उक्त अवसर पर चुनाव प्रभारी जयराम पांडे ,राधेश्याम यादव, कोमल यादव, विनोद यादव, राम दरस यादव, प्रिया पाठक,पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद, मोहम्मद इसहाक अंसारी, मोहम्मद शमीम अख्तर, अरविंद पांडे श्याम विश्वकर्मा, ओमकार यादव जिला महासचिव वरिष्ठ सपा नेता अनवारूलहक, मोहम्मद शाहिद मुजाहिद अंसारी सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Back to top button