
गाजीपुर के आई. टी.आई मैदान में कल जनसभा को संबोधित करेंगे जेपी नड्डा एंव योगिआदित्यनाथ
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कल 20 जनवरी को पवहारी बाबा आश्रम में दर्शन पूजन एवं आई0टी0आई0 मैदान में जनसभा हेतु कार्यक्रम निर्धारित है । कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एडीजी राजकुमार, आई जी सत्यनरायण, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह नें पुलिस लाईन सभागार में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में उन्होने समस्त अधिकारियों को अपने कार्य एवं दायित्वो का बोध कराते हुए पूरी निष्ठा के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने तथा अपनी-अपनी तैनाती स्थलो पर सर्तक रहने के निर्देश दिये। इस दौरान किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
इसके पूर्व में जिलाधिकरी ने आई0टी0आई0 मैदान एवं पवहारी बाबा आश्रम का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टेन्ट, बैरिकेडिंग, शौचालय, साफ सफाई, गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था, जनसभा में आमजनमानस हेतु बैठने की व्यवस्था, मीडिया सेन्टर, वी0आई0पी0 गैलरी, विद्युत की व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु सम्बन्धित अधिकारीगण को निर्देश दिया। उन्होने निर्देशित किया कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही हो। अपना कार्य दायित्व समझ कर किया जाय।