गोरखपुर: चोरी करने वाले शातिर ठाकुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

DAY NIGHT NEWS:

-26 मोबाइल के साथ 2 शातिर मोबाइल चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

गोरखपुर।मोबाइल चोरी करने वाले शातिर ठगों को बड़हलगंज पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड निवासी फेकन मण्डल पुत्र बेचन मण्डल निवासी महाराजपुर नया टोला थाना तालझाड़ी जनपद साहेबगंज झारखण्ड करन कुमार मण्डल पुत्र शम्भू मण्डल निवासी मशकलईया थाना तालझाड़ी जनपद साहेबगंज झारखण्ड को चोरी की 26 अदद एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन 4750/- रूपया नकद व एक अदद पीली धातु की अंगूठी जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3.50 लाख है को गिरफ्तार किया जो आजमगढ़ जनपद में सब्जी विक्रेता बनकर किराए का मकान लेकर गोरखपुर के बड़हलगंज सहित अन्य क्षेत्रों में सीधी साधी भोली भाली महिलाओं से ठगी कर या उनके मोबाइल छीन कर मोबाइल को झारखंड में ले जाकर बेच दिया करते हैं वहा से पश्चिम बंगाल में ले जाकर ऊंचे दामों में बेचा जाता है अब तक उनके पास से 26 मोबाइल बरामद किए गए हैं इससे ज्यादा मोबाइलों को झारखंड में ले जाकर बेचा जा चुका है पुलिस पता लगाने में लगी हुई है कि झारखंड में किन के पास मोबाइल बेचते है और झारखंड वाले पश्चिम बंगाल में किस को मोबाइल को बेच देते हैं जिससे उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।

गिरफ्तार करने वालों में प्रमुख रूप से इंस्पेक्टर बड़हलगंज जय नारायण शुक्ला वरि0उ0नि0 संतोष कुमार सिंह थाना बड़हलगंज
उ0नि0 रविसेन यादव थाना बड़हलगंज का अनिल यादव थाना बड़हलगंज
का0 अवधेश यादव थाना बड़हलगंज का0 संदीप चौहान थाना बड़हलगंज
का प्रिंस यादव थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी गोला जगत नारायण कनौजिया भी रहे मौजूद।

Back to top button