ख्यात साहित्यकार बलराम को दिया गया 32 वाँ अट्टहास शिखर सम्मान

युवा उत्कर्ष साहित्य मंच, नयी दिल्ली के तत्वावधान में
मिला वर्ष २०२३ का पहला सम्मान
भाषा रत्न सम्मान
स्थान- दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी
दिल्ली -०६

ख्यात साहित्यकार बलराम को दिया गया 32 वाँ अट्टहास शिखर सम्मान
दिल्ली । वर्ष 2021 का देश का प्रख्यात बहुचर्चित अट्टहास शिखर सम्मान , वरिष्ठ साहित्यकार बलराम (दिल्ली) और अट्टहास युवा सम्मान, व्यंग्य रेखाकार सागर कुमार (रायपुर) को 14 जनवरी 2023 को दिल्ली पब्लिक लाईब्रेरी , दिल्ली -06 में आयोजित एक भव्य समारोह में देश के प्रसिद्ध साहित्यकारों के करकमलों से पुरस्कार- राशि,शॉल, प्रतीक चिन्ह सहित प्रदान किया गया । ज्ञात हो कि देश की विख्यात व्यंग्य पत्रिका अट्टहास ने वर्ष 1990 में देश के प्रसिद्द साहित्यकार मनोहर श्याम जोशी को पहला अट्टहास शिखर सम्मान दिया गया था । तत्पश्चात यह सम्मान निर्बाध रूप से देश के शीर्षस्थ व्यंग्य लेखकों को निरंतर दिया जा रहा है। इस समारोह में पूर्व में अट्टहास शिखर सम्मान प्राप्त विख्यात कवि /लेखक अशोक चक्रधर और डॉ प्रेम जनमेजय ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर सम्मान की गरिमा बढ़ाई । कार्यक्रम की अध्यक्षता माध्यम साहित्यिक संस्थान के अध्यक्ष कप्तान सिंह ने की । पूर्व राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल योगेंद नारायण (से.नि..आईएएस ), मुख्य अतिथि और कथाकार राजकुमार गौतम ,अमेरिका से पधारे अनूप भार्गव,मेजर जनरल विनोद तिवारी(से नि),अंजू निगम( पूर्व आई पो एस ) और वरिष्ठ पत्रकार गोपाल मिश्र मंचस्थ हुए । मंचस्थ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मिलन सिंह के सरस्वती वंदना के बाद बलराम पर केंद्रित अट्टहास के विशेषांक,उत्कर्ष की ओर एवं ट्रू मीडिया पत्रिका के मिलन सिंह पर केंद्रित विशेषांक का लोकार्पण भी हुआ। महासचिव अनूप श्रीवास्तव ने अट्टहास के सम्मान के स्थापना से लेकर वर्तमान तक के इतिहास एवं महत्व पर प्रकाश डाला । 14 जनवरी के दिन इस संस्था के पाँच में से एक संस्थापक डॉ. विद्या निवास मिश्र के जन्मदिवस होने पर उनके संस्था निर्माण एवं साहित्यिक योगदान को स्मरण करते हुए उनकी स्मृति में एक सम्मान देने की घोषणा की गई । तदनुसार पहला डॉ.विद्या निवास मिश्र स्मृति सम्मान अयोध्या निवासी साहित्यकार सुश्री भारती पाठक को दिया गया। इसी के साथ- साथ विशिष्ट साहित्य सेवाओं के लिए अनूप भार्गव ,योगेंद नारायण और मे. ज. विनोद तिवारी (से.नि.) को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड भी दिया गया । युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच की ओर से ट्रू मीडया के प्रधान संपादक ओम प्रकाश प्रजापति एवं शैलेन्द्र कपिल को भाषा रत्न से सम्मानित किया गया । ख्यात कवियित्री मिलन सिंह को ट्रू मीडिया की ओर से डॉ पुष्पा जोशी एवं प्रधान संपादक ओम प्रकाश प्रजापति ने सम्मानित किया गया। दिल्ली की कवयित्री पूनम झा ने युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशोर उपाध्याय को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सभी वक्ताओं ने बलराम के व्यक्तित्व और कृतित्व को रेखांकित करते हुए उनको अट्टहास शिखर सम्मान देने के निश्चय को उचित ही नहीं सराहनीय कदम बताया। समारोह में व्यंग्य के वर्तमान स्वरूप,आवश्यकता और भाषा शैली पर भी विस्तृत चर्चा हुई।पुरस्कार प्राप्त कर्ताओं ने भी अपने विचार साझा करते हुए संस्था का धन्यवाद किया | यह कार्यक्रम का आयोजन माध्यम साहित्यिक संस्थान की दिल्ली एनसीआर शाखा एवं युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया जिसमें अनेक विशिष्ट साहित्यकार भी उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन रामकिशोर उपाध्याय,प्रभारी अध्यक्ष/ माध्यम साहित्यिक संस्थान दिल्ली एवम एनसीआर ने किया।
रामकिशोर उपाध्याय,प्रभारी अध्यक्ष/ माध्यम साहित्यिक संस्थान दिल्ली एवम एनसीआर

Back to top button