
डे नाईट न्यूज़ मनरेगा योजना में एनएमएमएस ऐप के विरोध को लेकर शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर अखिल भारतीय प्रधान संगठन के बैनर तले आक्रोशित ग्राम प्रधानों ने दिया धरना सौंपा ज्ञापन मांगी पूर्ण न होने पर दी वृहद आंदोलन की चेतावनी दी।
अखिल भारतीय प्रधान संगठन के शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर एनएमएमएस एप के विरोध सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आक्रोशित ग्राम प्रधानो ने ब्लॉक मुख्यालयों पर मनरेगा मजदूरों व रोजगार सेवकों के साथ दिया धरना पीएम को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन बीडीओ को सौंपा साथ ही मांगे पूर्ण होने पर वृहद आंदोलन की दी चेतावनी आपको बताते चलें कि पूरा मामला संतकबीरनगर जनपद के सेमरियावां ब्लाक परिसर का है जहां अखिल भारतीय प्रधान संगठन के सेमरियावां ब्लॉक अध्यक्ष इनामुल्लाह कुरेशी की अध्यक्षता में आक्रोशित ग्राम प्रधानों ने धरना देते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन प्रभारी खंड विकास अधिकारी संतराम चौधरी को सौंपते हुए चेतावनी दी और कहा कि अगर संगठन की मांग को जल्द से जल्द सरकार द्वारा पूर्ण नहीं किया गया तो शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर वृहद आंदोलन प्रधान संघ करेगा कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद शफीक ने कहा कि एनएमएमएस के माध्यम से दिन में दो बार श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज करना ग्रामीण क्षेत्र में संभव नहीं है जिससे श्रमिक कार्य तो करेंगे लेकिन उनकी हाजिरी न लगने से उनका मानदेय मिलने में काफी समस्या आएगी साथ ही मनरेगा मजदूरी ₹203 से बढ़ाकर ₹400 किया जाए क्योंकि ₹203 प्रतिदिन की मजदूरी में मजदूर अब कार्य करने में असमर्थता जता रहे हैं वही ब्लॉक अध्यक्ष इनामुल्लाह कुरैशी ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर आज यह धरना दिया जा रहा है और प्रधानमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जा रहा है अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो प्रधान संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
अखिल भारतीय प्रधान संगठन के इस कार्यक्रम के दौरान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष इनामुल्लाह कुरैशी, कार्यक्रम के संचालक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महुआरी मोहम्मद शफीक, जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अहमद, ग्राम प्रधान राम सागर चौधरी, इकबाल अहमद, ग्राम प्रधान रामवृक्ष यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चागेरा मांगेरा शेषनाथ यादव, ग्राम प्रधान प्रसादपुर मोहम्मद शमीम, लौकी लाला इरफान अहमद, राजकुमार , राजेंद्र प्रताप ,अफजाल अहमद, अब्दुल हकीम, सुभाष चंद कनौजिया, रमजान अली, अर्जुन प्रसाद, उर्मिला देवी आदि सभी ग्राम प्रधान तथा मनरेगा मजदूर मौजुद रहे।