गाजीपुर:लंबे समय से हत्या में वांछित इनामिया, गांजा के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे

गाजीपुर।रेवतीपुर पुलिस को 21 वर्षो से फरार चल रहा हत्या में वांछित इनामिया,हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।गिरफ्तार अभियुक्त सरल राजभर उर्फ शेषनाथ राजभर उम्र 43 वर्ष पुत्र स्व.रामाशीष राजभर निवासी अवकल थाना रेवतीपुर के पास से 2 किलो 608 ग्राम अवैध गांजा भी पुलिस ने बरामद कर लिया।
पुलिस को यह कामयाबी नगदीलपुर करहिया पुलिया से आज तड़के मिली।गिरफ्तार अभियुक्त सुहवल थाना क्षेत्र के अवकल निवासी तहसीलदार पुत्र रामायण सिंह की हत्या में लंबे समय से वांछित चल रहा था जिसकी पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी।गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पहले ही हत्या का मुकदमा दर्ज हो चुका था,अभियुक्त के ऊपर पुलिस ने 5 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से सुहवल,रेवतीपुर,दिलदारनगर थानों में पहले से ही आपराधिक मुकदमे दर्ज है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में रेवतीपुर एसओ प्रशांत कुमार चौधरी,सिपाही मधुरेन्द्र, सिपाही सौरभ यादव,सिपाही मृदुल त्रिपाठी,सिपाही लखपति राम,सिपाही चालक अभिषेक यादव इत्यादि लोग थे।

Back to top button