संतकबीर नगर: सदर विधायक ने किया क्षेत्र भ्रमण ली जानकारी

डे नाईट न्यूज़ सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्रों में जन चौपाल के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत का फीडबैक लेने व सरकार की उपलब्धियों को आम जनमानस तक पहुंचाने का फरमान जारी किया गया जिसको लेकर जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं से जहां रूबरू हो रहे हैं।

वही केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रख रहे हैं आपको बताते चलें कि पूरा मामला यूपी के जनपद संतकबीरनगर के खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र का है जहां सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने काटे मंडल के आधा दर्जन गांव में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं को सुना साथ ही सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया।

ग्रामीणों ने विधायक को अपने बीच पाकर जहां अपनी पीड़ा को व्यक्त किया वहीं विधायक अंकुर राज तिवारी ने क्षेत्र की समस्याओं के जल्द निजात देने की बात कही थुरूडा चौराहे पर सदर विधायक का स्वागत करते हुए किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर हल्का लेखपाल पर गलत रिपोर्ट लगाकर पीएम किसान सम्मान निधि को बाधित करने का आरोप लगाया।

जिस पर सदर विधायक ने एसडीएम खलीलाबाद से वार्ता कर समस्या के निस्तारण की बात कही वही जूरी, अमिलहवा, मखदुमपुर व सूपा आदि गांव में जन चौपाल लगाकर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण को लेकर आम जनमानस को आश्वस्त किया इस दौरान सदर विधायक का पार्टी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत किया और अपने बीच सदर विधायक को पाकर अपनी खुशी जाहिर की तो ही जनता के इस दुलार को पाकर सदर विधायक भी गदगद दिखे।

Back to top button