
डे नाईट न्यूज़ 2023, खलीलाबाद सदर के लोकप्रिय विधायक अंकुर राज तिवारी ने प्रदेशवासियों व जनपद वासियों को मकर संक्रांति के अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए सबके सुख, शांति, समृद्धि व धन-धान्य से परिपूर्ण होने की कामना की है। उन्होने कहा कि ये त्योहार हमारी समग्र सांस्कृतिक धरोहर का अहम हिस्सा हैं और यह त्योहार देश के साम्प्रदायिक सौहार्द और सांस्कृतिक ताने-बाने को सुदृढ़ करते हैं।
विधायक अंकुर राज तिवारी ने बधाई देते हुए कहा- ”मकर संक्रांति की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। प्रकृति के पूजन से जुड़ा यह उत्सव हर किसी के जीवन में आरोग्य और आनंद लेकर आए।”आप सभी़ लोगो से यह मेरा विश्वास है कि इस त्योहार को आपसी भाईचारा के साथ प्रेम पूर्वक के साथ मिलकर मनाये।