
डे नाईट न्यूज़ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कठुआ जिले के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मेग्नेटिक बम समेत अन्य विस्फोटक पदार्थ की बरामदगी के मामले में आरोप पत्र दाखिल किया है। इसमें लश्कर -ए-ताइबा के आतंकी समेत छह लोगों के नाम शामिल है।
29 मई 2022 को सुरक्षाबलों ने आईबी पर एक ड्रोन को मार गिराया था। उसके पास से भारी मात्रा में हथियार मिले थे। एनआईए अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले में शामिल श्रीनगर निवासी लश्कर का आतंकी शेख सज्जाद गुल फरार है।
गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम (यूएपीए) के तहत उसे आतंकवादी घोषित किया गया है। एनआईए के प्रवक्ता के मुताबिक आतंकी सज्जाद और पांच अन्य के खिलाफ वीरवार को विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया गया।
इसमें पिछले साल कठुआ जिले के राजबाग इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पल्ली में सीमापार से भेजे गए ड्रोन को मार गिराया गया था। उसके पास से अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर और मेग्नेटिक बमों को बरामद किया गया था।
इस मामले की जांच के बाद आरोप पत्र दाखिल किया गया। मामला पहले 29 मई को राजबाग पुलिस थाने में दर्ज किया गया था और 30 जुलाई को एनआईए को सौंपा गया था।
प्रवक्ता ने कहा कि गुल के अलावा जम्मू निवासी फैसल मुनीर, कठुआ निवासी हबीब, मियां सोहेल, मुनी मोहम्मद (मृत) और राशिद के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है।