
डे नाईट न्यूज़ गीडा स्थित ब्लूमिंग बड्स स्कूल में स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय युवा दिवस पर विद्यालय परिवार द्वारा स्वामी जी की शिक्षाओं पर परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर गिरीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि स्वामी जी के विचार हमें सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।
स्वामी जी का सम्पूर्ण जीवन अनेकों ही शिक्षाओं से परिपूर्ण है। अपनी अल्प आयु में ही विवेकानंद जी ने जिस तरह से भारत की आध्यात्मिक ज्ञान यात्रा को वैश्विक पटल पर स्थापित किया वह हम सबके लिए अनुकरणीय है। हम सभी को उनके मार्ग से प्रेरणा लेते हुए शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नया करने का संकल्प लेना चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य गुरमीत सिंह ने भी शिक्षकों और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी जी के विचारों को चेतनता के साथ आत्मसात करने की जरूरत है।
देश की वर्तमान युवा पीढ़ी देश के आने वाले कल की सूत्रधार है। आज देश के स्कूलों में व्यवसायिक शिक्षा के साथ साथ आध्यात्मिक, नैतिक व मानवीय मूल्यों को पढ़ाने की भी अत्यंत आवश्यकता है। जिससे युवा पीढ़ी अपने अंदर की चेतना को जागृत कर देश व समाज के विकास में सकारात्मक भूमिका अदा कर सके। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंध निदेशिका पुष्पा चतुर्वेदी, निदेशक वैभव चतुर्वेदी ने सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं दी। परिचर्चा में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।