
डे नाईट न्यूज़ राजघाट थाना क्षेत्र में फर्जी एसडीएम बनकर लकड़ी का फर्नीचर खरीदने गए तिवारीपुर निवासी तीन युवकों को राजघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई ने बताया कि तिवारीपुर निवासी मो अशफाक मो इकबाल मो आफताब राजघाट थाना क्षेत्र के एक लकड़ी की दुकान पर 6000 के फर्नीचर को एसडीएम का धोष देकर 3000 में तय किया जब पैसा देने की बारी आई तो आनाकानी करते हुए और धोष जमाने लगे कि तुम एसडीएम से फर्नीचर का पैसा लोगे तुम्हारा जांच कराएंगे टैक्स देते हो कि नहीं तमाम तरह की बातों के प्रभाव से फर्नीचर दुकानदार को परेशान करने लगे तभी फर्नीचर दुकानदार ने उस क्षेत्र के बीपीओ को फोन कर बुला लिया फर्जी एसडीएम बनने वाले तीनों युवकों ने सिपाही का पीएनओ नंबर पूछने लगे तथा अन्य तमाम बातें करते हुए सिपाही को परेशान व उलझा दिए तभी सिपाहियों ने चौकी प्रभारी टीपी नगर गौरव सिंह को बुला लिये कुछ क्षण के लिए चौकी प्रभारी को भी अपने प्रभाव में लेना चाहे लेकिन चौकी प्रभारी ने नजाकत को समझते हुए तत्काल इन तीनों युवकों को अपने बीपीओ से गिरफ्तार करने का निर्देश दिया इतना सुनते ही फर्जी एसडीएम बनने वाले तीनों युवकों की आवाजाही निकलने लगी और सत्यता कबूल कर दी और तीनों युवकों को राजघाट पुलिस ने गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए जेल की हवा दिखा दी।