गोरखपुर महोत्सव: जन-जागरूकता के लिए सीआरसी गोरखपुर ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

डे नाईट न्यूज़ विगत वर्षों की भांति सीआरसी गोरखपुर इस वर्ष भी गोरखपुर महोत्सव में पूरी तैयारी के साथ प्रतिभाग कर रहा है। इसी क्रम में सीआरसी गोरखपुर ने समावेशी समाज के निर्माण के लिए एक हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिसमें उत्सुकता बस बड़ी संख्या में लोगों ने आकर के हस्ताक्षर किया और सीआरसी की सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा अपने आसपास के लोगों को सीआरसी की सेवाओं से अवगत कराने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।

महोत्सव में सीआरसी गोरखपुर द्वारा प्रदान की जा रही पुनर्वास सेवाएं, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग-भारत सरकार द्वारा संचालित मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास हेल्पलाइन #किरण 1800 599 0019 टोल फ्री तथा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम- 2016 के अंतर्गत सभी 21 प्रकार की दिव्यांगता को लेकर आम जनमानस में जन जागरूकता बढ़ाने एवं पुनर्वास सुविधाओं का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से प्रदर्शनी स्टाल भी गोरखपुर महोत्सव में लगाया गया हैl

सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर नीरज मधुकर ने बताया कि इस प्रकार के हस्ताक्षर अभियान से लोगों में उत्सुकता के साथ-साथ जागरूकता भी पैदा होती है तथा वह अपने आसपास के दिव्यांगजनों को उचित आवश्यक सेवाओं के लिए रेफर कर सकते हैं। इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के अधिकारीगण राजेश कुमार,राजेश कुमार यादव,नागेंद्र पांडे,अरविंद पांडे,संजय प्रताप सिंह और राकेश पांडे आदि उपस्थित रहे।

Back to top button