संतकबीर नगर: गांवो में सोशल ऑडिट की बैठक हुई संपन्न, कार्यों का हुआ सत्यापन

डे नाईट न्यूज़ शासन के निर्देश पर गांव में सोशल ऑडिट टीम विकास कार्यों को परखती है। सोशल ऑडिट टीम का गठन गांव में मनरेगा से होने वाले कार्यो की जांच वित्तीय वर्ष के आधार पर किया जाता है। जिससे गांव के विकास कार्यो में हुए सत्यता को परखा जा सके। सोशल ऑडिट टीम गांव में कराये गए इंटरलॉकिंग खड़ंजा, नाली आदि जैसे विकास कार्यो की जमीनी हकीकत को परखने का कार्य किया जाता है।

इसके साथ ही गांव में शासन के योजनाओं जैसे पीएम आवास, शौचालय आदि के लाभार्थियों से संवाद कर फीडबैक लिया जाता है। जिससे किसी भी तरह के अनियमियता को उजागर किया जा सके। इसी कड़ी में आज बुधवार सेमरियावां ब्लॉक के मोहम्मद गढ़, महवारी, मुड़ाडीहा खुर्द, निपनिया, मुसरद गांव में सोशल ऑडिट टीम द्वारा बैठक किया गया। जिससे विकास कार्यो की हकीकत को परखी जा सके। सेमरियावां ब्लॉक के मुड़ाडीह खुर्द गांव में सोशल ऑडिट टीम की जांच कर कोऑर्डिनेटर ने ग्रामीणों साथ बैठक किया गया।

इस दौरान बैठक में सोसल ऑडिट टीम ने गांव में हुए विकास पर ग्रामीणों से संवाद किया गया। साथ ही पीएम आवास, शौचालय आदि योजनाओं के बाबत फीडबैक भी उपस्थित ग्रामीणों से लिया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने एक सुर से प्रधान के विकास कार्यो पर मुहर लगाई। इस दौरान ग्राम प्रधान के साथ रोजगार सेवक रोहित कुमार व पंचायत सहायक भी बैठक में उपस्थित रहे। इसके साथ ही सेमेरियावां ब्लॉक के मोहम्द गढ़ गांव में सोशल ऑडिट टीम के कोऑर्डिनेटर अश्वनी पांडेय की अगुवाई में ग्रामीणों के साथ बैठक किया गया।

इस दौरान बैठक में उपस्थित बहौनी देवी, मीरा, सुन्दरी, अवतारी, कमली, कांति, श्यामदुलारी, रामदास,जोखू, नजरूल हसन, प्रताप, संतराम, हीरालाल, रामधनी इत्यादि , ग्राम प्रधान – शमीम अहमद,ग्राम रोजगार सेवक -बृजेश यादव, पंचायत सहायक- उम्मेकुलसुम, आदि ग्रामजनों ने ग्राम प्रधान समीम अहमद के विकास कार्यो पर मोहर लगाई। वही सेमरियावां ब्लॉक के ग्राम माहुवारी में भी शासन के निर्देशानुसार सोशल ऑडिट की बैठक आयोजित हुई। जहां पर सभी जगह की बैठक की उपस्थित ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के विकास कार्यो पर मोहर लगायी।

Back to top button