गाजीपुर: प्रदेश अध्यक्ष से ग्रामीणों ने की अंडर पास बनाये जाने की मांग

डे नाईट न्यूज़ मरदह। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज गाजीपुर पहुँचे।इस दौरान गाजीपुर जाते समय जगह-जगह कार्यकर्ताओ ने प्रदेश अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया। बरही-नसरतपुर में अंबेडकर प्रतिमा के सामने फोरलेन सड़क पर अंडरपास को लेकर बौद्ध कल्याणकारी महिला उत्थान ट्रस्ट के संस्थापक राजकुमार मौर्य के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भूपेंद्र चौधरी को अंडरपास बनाये जाने को लेकर पत्रक सौपा।

ग्रामीणों ने मांग की है कि सड़क से इस पार से उस पार से आने जाने के लिए अंडर पास की बहुत ही आवश्यकता है क्यों कि लोगो को खासकर किसानों,छात्र छात्राओं को आवागमन में समस्या आ रही है। साथ साथ छात्र छात्राओं को स्कूल कालेज जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

अगर अंडर पास बन गया तो काफी हद तक समस्या का समाधान हो जाएगा। ग्रामीणों ने प्रदेश अध्यक्ष से बताया इसको लेकर कई कई बार निर्माणदायी संस्था को अवगत भी कराया गया लेकिन सुनवाई नही हुई। प्रदेश अध्यक्ष ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आप की मांगों पर विचार जरूर किया जाएगा।

इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष राकेश कुमार,सचिव संतोष गुप्ता,बृजेश यादव,किशोर कुमार,अभिषेक कुमार,रामावतार राजभर,हवलदार यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Back to top button