
डे नाईट न्यूज़ सांथा में बिजली निगम के ट्रांसफार्मर खुले में रखे गए हैं। इसकी सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। जिससे राहगीरों को करंट लगने का खतरा बना रहता है। ट्रांसफार्मर से जुड़े स्विच बोर्ड भी खुले हुए हैं। शार्ट-सर्किट होने से कभी किसी को नुकसान पहुंच सकता है।
विकास खंड बेलहर कला के नगर पंचायत बेलहर कला में बेलहर खुर्द में ट्रांसफार्मर खुले में स्थापित हैं। इसके ऊपर से ही जर्जर हाइटेंशन लाइन गुजरती है। कई बार तार टूटकर गिरने से बड़ा हादसा टल चुका है। इसी तरह 50 मीटर की दूरी पर रखे दूसरा टांसफार्मर भी खुले में रखा है। उससे लटकते हुए खुले तारों से करंट लगने का खतरा रहता है।
बिल वसूलने के लिए गांव में पहुंचने वाले बिजली निगम के अधिकारी और कर्मचारी कभी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं होते हैं।
जांच कराकर लगवाई जाएगी जाली-एसडीओ।
एसडीओ आशीष कुमार मिश्रा का कहना है कि सड़क किनारे रखे ट्रांसफार्मर में सुरक्षा के लिए जाली लगवाई जाती है। ताकि कोई दुर्घटना न हो सके।