
डे नाईट न्यूज़ जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश को लेखपाल संघ ने फसली वर्ष 1429 खसरा का प्रिटआउट न देने पर जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन
लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह के नेतृत्व मे दिया गया ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि लेखपालो द्वारा खरीफ 1430 फसली की स्थलीय पड़ताल नही हो पाई है। तहसील अधिकारियो के द्वारा 1430 फसली की फसलो का ब्योरा आनलाइन फीडिंग करने का दबाव लेखपालों पर बनाया जा रहा है।
तहसील मे मागे जाने पर प्रिंट आउट नही दिया जा रहे हैं। जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने ज्ञापन को पढ़कर सारी मागो को पुरा करने का आश्वासन दिये है। इस मौके पर लेखपाल संघ के जिला मंत्री दिनेश चन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष मुकेश लाल,आदि उपस्थित रहे।