अमूल के एमडी आरएस सोढ़ी ने अपने पद से दिया इस्तीफा

डे नाईट न्यूज़ गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के एमडी आरएस सोढ़ी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जीसीएमएमएफ के सीओओ जयेन मेहता, आरएस सोढ़ी की जगह लेंगे। बता दें कि जीसीएमएमएफ को आमतौर पर लोग इसके ब्रांड अमूल के नाम से जानते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जयेन मेहता को अभी यह जिम्मेदारी अस्थायी तौर पर दी गई है। 

आरएस सोढ़ी साल 1982 से कंपनी के साथ जुड़े हुए थे। उन्होंने कंपनी में बतौर सीनियर सेल्स मैनेजर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह साल 2000 से 2004 तक कंपनी के जनरल मैनेजर (मार्केटिंग) के पद पर भी रहे। जून 2010 से उन्हें अमूल का एमडी बनाया गया। जिसके बाद पिछले 13 सालों से वह बतौर एमडी कंपनी की कमान संभाले हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोढ़ी को एमडी पद से हटाने का फैसला गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन की बोर्ड बैठक में लिया गया। सोढ़ी को साल 2017 में 5 साल का सेवा विस्तार दिया गया था। 

वहीं जिन जयेन मेहता को एमडी पद की अस्थायी जिम्मेदारी दी गई है, वह बीते 31 सालों से अमूल के साथ जुड़े हुए हैं। जयेन मेहता ने कंपनी के ब्रांड मैनेजर, ग्रुप प्रोडक्ट मैनेजर और जनरल मैनेजर के तौर पर काम कर चुके हैं और फिलहाल कंपनी में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के पद पर काबिज हैं।  

कंपनी की बात करें तो अमूल देश के डेयरी उद्योग की दिग्गज कंपनी है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में कंपनी का सालाना टर्नओवर 61 हजार करोड़ रुपए रहा था।  अमूल फूड और एफएमसीजी सेक्टर में देश की सबसे बड़ी कंपनी है। साथ ही पूरी दुनिया में आठवां सबसे बड़ा डेयरी संगठन है। यह कॉओपरेटिव संस्थान हर दिन करीब 150 लाख लीटर से ज्यादा दूध बेचता है। इसमें से 40 लाख लीटर दूध की खपत दिल्ली एनसीआर में ही होती है। 

Back to top button