गोरखपुर: तहसील प्रशासन ने जरूरतमंदों में बांटा कंबल

डे नाईट न्यूज़ गुरुवार को सहजनवा तहसील प्रशासन द्वारा कस्बे के भीड़भाड़ स्थानों के बीच जाकर जरूरतमंद लोगों में कंबल वितरित किया गया और मौसम की उन्हें भीषण ठंड से बचने की अपील की गई। प्रमुख संस्थानों में-रेलवे स्टेशन, रैन बसेरा, बाजार व सड़क के किनारे गुमटी,ढेले तथा रिक्शा चलाने वाले लोग शामिल थे।
उप जिला अधिकारी सहजनवा सुरेश शाह ने कहा कि- मानव सेवा से बढ़कर कोई पुण्य कार्य नहीं है । सबकी परिस्थितियां एक जैसी नहीं होती है, परंतु ठंड और भूख सभी को लगती है । इसलिए हम सभी को जिम्मेदारी है कि अपनी जरूरत के साथ जरूरतमंदों का ख्याल रखें । यही यही-भाईचारा है। एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
उप जिला अधिकारी के साथ-साथ कंबल वितरण करने में तहसीलदार केशव मौर्य, नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह, लेखपाल रत्नेश मणि समेत कई कर्मचारी सहयोग कर रहे थे। कंबल पानी में महिलाएं,बुजुर्ग तथा विकलांग परीक्षा चलाने वाले गरीब व मजदूर शामिल थे। तहसील प्रशासन जरूरतमंदों में सैकड़ों कंबल वितरित किया।

Back to top button