गोरखपुर महोत्सव की तैयारी को लेकर की गई बैठक

डे नाईट न्यूज़ गोरखपुर में होने वाले महोत्सव को लेकर 11, से 13 जनवरी 2022 को चम्पा देवी पार्क में होने वाले गोरखपुर महोत्सव के अब तक की तैयारियो के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना की अध्यक्षता में गठित उप समितियों के अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक सम्पन्न हुई।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन बनाई गयी।समितियां अपने अपने दायित्वों का समयबद्ध ढंग से निर्वहन सुनिश्चित करें, और महोत्सव समिति अपने कार्यों एवं कार्यक्रमों के सम्पन्न करने हेतु आवश्यक मांग शीघ्र उपलब्ध करा दे।

उन्होंने निर्देश दिया कि गोरखपुर महोत्सव में स्थानीय उत्पादो को प्रोत्साहित करें और उनके अधिक से अधिक स्टाल लगाये जाए।जिसमें ओडीओपी के टेराकोटा एवं रेडीमेन्ट गारमेन्ट भी शामिल रहे।। इसी प्रकार कृषि प्रदर्शनी, विज्ञान प्रदर्शनी,पुस्तक मेला, व्यापार मेला,आदि का भी स्टाल लगाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि गोरखपुर महोत्सव में फूड जोन, फल फूल सब्जी का प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, टैलेन्ट हन्ट हेतु कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त विज्ञान प्रदर्शनी एंव पेन्टिंग प्रतियोगिता आदि भी कराया जायेगा। बैठक मे बताया गया कि आटो मेला स्टाल लगाने के लिए अपर आयुक्त वाणिज्य कर से सम्पर्क किया जा सकता है।बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Back to top button