
डे नाईट न्यूज़ नवनिर्मित घघसरा नगर पंचायत में बुधवार को तहसील प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया, जिसमें तहसील प्रशासन के अतिरिक्त सड़क निर्माण विभाग व पुलिस बल के जवान भी मौजूद थे।
केन्द्रीय सड़क योजना के तहत बनाया जा रहा सीहापार- घघसरा मार्ग का चौड़ीकरण हो रहा है। जिसमें सड़क के दोनों तरफ विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम घघसरा बाजार के मुख्य चौराहे के सड़क पटरियों पर दोनों तरफ लोगोें का अवैध कब्जा था । बुधवार को प्रशासन द्वारा हटाने का कार्य किया गया। अधिकारी गणों में- उप जिला अधिकारी सहजनवा सुरेश राय
नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह, हल्का लेखपाल रामदयाल सिंह, राघवेंद्र शुक्ला, पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर विनय त्रिपाठी, ए. ई. बीके पांडेय, चौकी प्रभारी घघसरा विनय कुमार सिंह,आरक्षी रूद्र सिंह,अनुज कुमार सिंह, नवीन शुक्ल, शैलेश कुमार आदि मौजूद थे
उक्त- संदर्भ में उप जिला अधिकारी सहजनवा सुरेश राय ने कहा कि- मुख्य चौराहे के अतिक्रमण को हट तत्काल प्रभाव से हटाया गया इसके उपरांत 2 जनवरी से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।