गोरखपुर: आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने पांचो आक्सीजन प्लांट का फीडबैक लिया और पिपरौली प्लांट का किया निरिक्षण

डे नाईट न्यूज़ गिडा स्थित इण्डिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के व्यापार प्रमुख एस के शुक्ल ने पिपरौली आक्सीजन प्लांट का औचक निरिक्षण किया और सीएचसी अधीक्षक डॉ शिवानंद मिश्रा से आक्सीजन प्लांट और इमर्जेन्सी सेवाओं के बारे में विस्तार से चर्चा किया।

बीते दो वर्षो में उतर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के अनुप्रेरणा और मार्गदर्शन तथा आईजीएल अपने बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में प्रदेश में पांच आक्सीजन प्लांट का निर्माण कराया था और कोविद १९ महामारी के दौरान प्रदेश और जनपद को प्रतिदिन एक टैंकर आक्सीजन भी आपूर्ति किया था और इसके साथ ही पुरे प्रदेश को निशुल्क सेनेटाइजर उपलब्ध कराया था ,और इस समय विदेशो में कोविद १९ के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एस के शुक्ल ने प्रदेश वासियो के स्वास्थ्य और उनके सलामती हेतु सभी कोविद १९ के उपकरणों एवं संसाधनों का निरिक्षण कर रहे है।

इसी समय जहा पश्चिम के देशो में एक बार फिर हाहाकार मचा है वही भारत में समुचित सरकारे इस संकट से बचने के उपाय खोज रही है वही गोरखपुर की कंपनी आईजीएल क्षेत्रवासियों को सुरक्षित रखने हेतु पुनः दृढ़ संकल्पित है।

वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा के एवं सहायक प्रबंधक प्रशासन आत्मा नंद सिंह के साथ बिजनेस हेड पिपरौली पहुंचकर वार्डो में लगे आक्सीजन पाइप का बारीकी से निरीक्षण किया ,तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी एके दुबे तथा सीएसची अधीक्षक शिवानंद मिश्रा की तारीफ़ किया और आशा व्यक्त किया की आप दोनों के नेत्तृत्व एवं मार्गदर्शन में जनपद तथा पिपरौली की जनता सुरक्षित रहेगी।मौके पर समस्त अस्पताल स्टाफ एवं बीते करोना महामारी में जन जन के लिए देवदूत बने रहे मुंशीराम भी उपस्थित थे।

Back to top button