डे नाईट न्यूज़ जमीन का इंतकाल या जमाबंदी की नकल सत्यापित करानी हो या जाति, रिहायशी व आय प्रमाणपत्र बनवाना हो, इसके लिए लोगों को कम से कम एक सप्ताह तक का इंतजार करना पड़ रहा है। क्योंकि इनकी फाइल का पटवारी से सत्यापन जरूरी है और पटवारी लोगों को मिल ही नहीं पाते। जिले में पटवारियों के 67 प्रतिशत पद रिक्त हैं। ऐसे में जो कार्यरत हैं, उनके पास भी तीन-तीन सर्कल का अतिरिक्त चार्ज है। तीन जगह का चार्ज होने पर वे सीट पर ही नहीं मिलते।
करीब 16 लाख आबादी, 2520 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल वाले करनाल जिले में आठ तहसील हैं। ये सभी तहसील महज 51 पटवारियों के भरोसे हैं। जबकि जिले में पटवारियों के 155 पद स्वीकृत हैं, इनमें से 104 पद रिक्त हैं। प्रशासन की ओर से व्यवस्था बनाते हुए एक-एक पटवारी को तीन-तीन सर्कल का चार्ज दिया है। जिस कारण पटवारी सीट पर नहीं मिलते और छोटे से काम के लिए लोगों को कई दिन चक्कर काटने पड़ते हैं। कई मामलों में तो सप्ताहभर तक इंतजार करना पड़ता है। लोगों की परेशानी को समझते हुए रिक्त पदों पर भर्ती व वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर पटवारी हड़ताल पर हैं। वे लघु सचिवालय के समक्ष तीन दिवसीय धरने पर बैठे हैं।
रोजाना 350 से ज्यादा रजिस्ट्री, 500 प्रमाणपत्र के लिए आते हैं आवेदन
जिले में रोजाना 350 से ज्यादा रजिस्ट्री और 500 से ज्यादा जाति, आय व रिहायशी प्रमाणपत्रों के लिए आवेदन आते हैं। रिजस्ट्री के लिए पुराने इंतकाल व जमाबंदी की जरूरत होती है, वहीं नया इंतकाल ऑनलाइन चढ़ने के बाद उसकी सत्यापित प्रति की भी उन मामलों में ज्यादा जरूरत पड़ती है, जिन्होंने संपत्ति पर लोन लिया हो। लेकिन समय पर पटवारी न मिलने के कारण फाइलें अटकती हैं।
सबसे बड़ी तहसील में तहसीलदार न पटवारी पर्याप्त
करनाल तहसील जिले की सबसे बड़ी तहसील है। जहां स्थायी तौर पर न तो तहसीलदार है न नायब। दोनों पदों पर अतिरिक्त चार्ज से काम चल रहा है। वहीं पटवारी के भी 60 प्रतिशत पद रिक्त हैं। कुल 38 पदों में से भी 22 पद खाली हैं। वहीं असंध में 27 में से 20, इंद्री में 22 में से 16 और घरौंडा में 21 में से 17 पद रिक्त हैं।
अतिरिक्त चार्ज के साथ ड्यूटियां भी दे रहे
द रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा के अध्यक्ष कश्मीर सिंह ने बताया कि पटवारी अपने स्थायी कार्यों में अतिरिक्त चार्ज के साथ-साथ अतिरिक्त कार्य भी कर रहे हैं। राजस्व रिकार्ड तैयार करना, इंतकाल व जमाबंदी की नकल, प्रमाणपत्र, फसल गिरदावरी, रिकॉर्ड पर लोन चढ़ाना व स्पेशल गिरदावरी उनका मुख्य कार्य है। इसके साथ वीआईपी ड्यूटी, कोर्स केस, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, स्वामित्व योजना, भरण पोषण, कब्जा कार्रवाई व कई तरह की वेरिफिकेशन रिपोर्ट बनाने का कार्य उन्हें अतिरिक्त रूप से दिया है। 155 में से 104 पद पटवारियों के रिक्त हैं।
किस तहसील में कितने पटवारी
तहसील कुल पद कार्यरत रिक्त
करनाल 38 16 22
असंध 27 07 20
इंद्री 22 06 16
घरौंडा 21 04 17
नीलोखेड़ी 12 06 06
निसिंग 14 05 09
निगदू 11 03 08
बल्ला 10 04 06
कुल 155 51 104
(यह आंकड़ा दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा के रिकॅार्ड अनुसार है।)
पटवारियों के रिक्त पदों की रिपोर्ट मुख्यालय भेजी है। फिलहाल कहीं भी काम प्रभावित न हो इसलिए पटवारियों को अतिरिक्त सर्कल का चार्ज भी दिया है। इन दिनों हड़ताल के कारण कुछ काम प्रभावित है। अन्यथा जनता को पर्याप्त सुविधा देने का हमारा प्रयास रहता है। ताकि किसी का काम न अटके।
– श्याम लाल, जिला राजस्व अधिकारी