डे नाईट न्यूज़ गाजीपुर: युवराजपुर गांव के सुनील तिवारी ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी वाराणसी से इस समय कलिंगा यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर 2022 में अपना जलवा बिखेर रहे हैं,
ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रग्बी का आयोजन 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक कलिंगा यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर उड़ीसा में आयोजित हो रहा है!जिसमें महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की तरफ से गाजीपुर के 6 खिलाड़ी का चयन हुआ।
इनका पहला मैच उत्कल यूनिवर्सिटी से खेला गया जिसमें जिसमें कोच बिना कुमारी ने ने बताया कि इन छह खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को पहला मैच जिताया,सुनील तिवारी एक साधारण परिवार से हैं,और इनके पिताजी एक किसान है जिनका नाम अंगद तिवारी है,माता चन्दा देवी है,और इनके बड़े भाई हैं, जिनका नाम सुशील तिवारी है।
शुरुआती शिक्षा सुनील ने गांव पर ही अर्जित के इंटरमीडिएट की परीक्षा के बाद पीजी कॉलेज से BPE बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन की डिग्री ली उसके बाद अपना दाखिला महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी वाराणसी से बीपीएड किया, और इस समय एमपीएड भी यहीं से कर रहे हैं इससे पहले भी इन्होंने लगातार सफलता अर्जित की।
इससे पहले पिछले साल युवराजपुर के सुनील तिवारी तमिलनाडु में हुए ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी 2021-22गेम में तथा जयपुर राजस्थान में हुए ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में प्रतिभाग कर चुके हैं, इससे पहले इन्होंने अनेकों स्टेट चैंपियनशिप तथा बिहार स्टेट चैंपियनशिप मैं भी प्रतिभाग कर चुके हैं, जिसमें युवराजपुर के सुनील तिवारी गौसपुर के शुभम शर्मा बिरनो के शुभम मिश्रा सलारपुर के धीरज तिवारी खालिसपुर के निर्भय तथा बलुवा के अरिहंत सिंह का चयन हुआ है। परिवार गांव के लोग सुनील की इस उपलब्धि से काफी खुश हैं और लोगों ने शुभकामनाएं दी।
