डे नाईट न्यूज़ देश की राजधानी दिल्ली में सबसे व्यस्त आईटीओ चौराहे पर एक कार में आग लग गई। कार चालक ने कूदकर जान बचाई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के आईटीओ चौराहे पर आज सुबह एक चलती कार में अचनाक आग लग गई। चालक ने किसी तरह कार से कूदकर जान बचाई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।