डे नाईट न्यूज़ नेपाल के दक्षिणी क्षेत्र में शनिवार को एक भारतीय नागरिक की पांच बाइकसवारों ने गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, बिहार के मोतिहारी के रहने वाले शिवपूजन यादव (45) को महागढ़िमाई नगरपालिका में बाइकसवारों ने घेर कर गोली मारी।
पुलिस ने बताया कि गोली लगने के बाद यादव बुरी तरह घायल हो गए थे। उन्हें पास के ही अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।