गाजीपुर।गाजीपुर पुलिस को 5 अंतर जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है,साथ ही उनके कब्जे से चोरी की 10 मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद कर लिया।कोतवाली पुलिस एंव सर्विलांस टीम को यह कामयाबी आज शनिवार को नारकोटिक्स चौराहा गाजीपुर में मिली जहां कोतवाली प्रभारी तेजबहादुर सिंह एंव पुलिस टीम ने 5 वाहन चोरों को मिली सूचना के आधार पर धर दबोचा।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने वाहन चोरों को मीडिया के सामने पेश किया और बताया ये लोग गिरोह बनाकर वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते थे।बताया इनके पास से चोरी की 10 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।बताया संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार चोरों में किशन वर्मा उर्फ विपिन निवासी झंडातर अंजहिया घाट थाना कोतवाली,अभिषेक कुमार रजागंज,विष्णु कश्यप निवासी कांशी राम आवास आदर्श बाजार कोतवाली,रामु बिंद निवासी सोनहरिया थाना कोतवाली और पांचवा धनराज कुमार निवासी नवापुरा कचहरी थाना कोतवाली आदि थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया इन वाहन चोरों के विरुद्ध अलग अलग थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तेजबहादुर सिंह के साथ सर्विलांस टीम भी मौजूद रही।