डे नाईट न्यूज़ उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सोमवार को दिन निकलते ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। यहां कोतवाली देहात के ग्राम विश्नोईवाला के पूर्व प्रधान के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार तड़के मृतक का शव ग्राम रहमापुर के जंगलों में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम विश्नोईवाला निवासी नरेंद्र सिंह (55 वर्ष) रविवार की रात्रि खेत में पानी चलाने के लिए गए थे। नरेंद्र सिंह का ट्यूबवेल गांव के निकट ही है। ग्राम महेश्वरी जट में नरेंद्र सिंह का धर्म कांटा भी है। आमतौर पर नरेंद्र सिंह ट्यूबेल चलाकर धर्म कांटे पर सो जाते थे।
रविवार की रात्रि वह अपने खेत में पानी देने गए थे। सोमवार सुबह उनका शव ग्राम रहमापुर के जंगलों में पड़ा होने की खबर मिली। जिस पर परिजन मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात सुनील कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। नरेंद्र कुमार का पुत्र सोनू सिंह ग्राम विश्नोई वाले का पूर्व प्रधान रहा है।