थानेदार के सामने मां की शिकायत लेकर पहुंचीं बच्चियां, बोलीं- हमें रोज पीटती और गर्म चाकू से दागती है

डे नाईट न्यूज़ गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला समाने आया है। यहां मासूम बच्चियों ने अपनी मां के खिलाफ थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि मां रोज हमें मारती पीटती है और चाकू गर्मकर दागती भी है। यह सुनकर थाने में मौजूद पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। पुलिस भी केस दर्जकर मामले की जांच में जुट गई है।

मामला गोरखपुर जिले के सिकरीगंज थाना के कुई बाजार का है, जहां तीन मासूम बहनें अपनी सौतेली मां की प्रताड़ना से परेशान हैं। पीड़ित बच्चियों ने बताया कि उनकी सौतेली मां उन्हें हमेशा मारती है। तकलीफ देने के लिए गर्म चाकू से दागती है। पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया कि अब उनकी मां उन्हें परेशान नहीं करेगी।

15 वर्षीय बड़ी बहन ने थानेदार को बताया कि मेरे पिता शराबी है, छह माह पहले मेरी मां उन्हें छोड़कर चली गई। इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी कर ली। सौतली मां घर में आते ही उन्हें मारने पीटने लगी। ढंग से खाने पीने के लिए भी नहीं देती है।

सिकरीगंज थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि बच्चियां शनिवार को अपनी सौतेली मां के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची थीं। बच्चियों के शरीर पर चोट के निशान थे। केस दर्ज कर बच्चियों को अस्पताल में मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button