
डे नाईट न्यूज़ नेपाल के आम चुनाव में विदेशी हस्तक्षेप का आरोप लगने के बाद अब नई उभरी राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के अध्यक्ष रवि लमिछाने के खिलाफ एक याचिका दायर कर दी गई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि लमिछाने नेपाल के नागरिक नहीं हैं। इसके पहले कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (माओइस्ट सेंटर) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ने आरोप लगाया था कि हाल में हुए आम चुनाव में विदेशी शक्तियों का हस्तक्षेप देखने को मिला। उनकी ही पार्टी के नेता देव गुरुंग ने कहा था कि बिना विदेशी हाथ के कोई नई पार्टी अचानक नहीं उभर जाती।
बीते 20 नवंबर को हुए आम चुनाव में दो नई पार्टियों की सफलता ने यहां सबको चौंकाया है। उनमें एक राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) भी है। विश्लेषकों के मुताबिक इस पार्टी की अप्रत्याशित सफलता ने कई प्रमुख दलों की चुनावी गणनाओं को गड़बड़ा दिया। सुप्रीम कोर्ट में याचिका युवराज पौडेल नाम के एक वकील ने दी है। इसमें गुराजिश की गई है कि लमिछाने को आरएसपी के अध्यक्ष पद से तुरंत हटाया जाए। याचिका में इस ओर ध्यान दिलाया गया है कि नेपाल के संविधान के तहत सिर्फ नेपाल का नागरिक ही मतदान कर सकता है, चुनाव लड़ सकता है, और राजनीतिक पार्टी बना सकता है। याचिका में दावा किया गया है कि लमिछाने का संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के लिए निर्वाचन और उनका आरएसपी का अध्यक्ष बनना अवैध है।
सुप्रीम कोर्ट के प्रवक्ता विमल पौडेल ने बताया है कि इस याचिका पर सुनवाई 21 दिसंबर को शुरू होगी। याचिका में कहा गया है कि लमिछाने ने नेपाल की नागरिकता त्याग दी थी और अब वे अमेरिका के नागरिक हैं। उन्होंने चितवन-2 चुनाव क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल करते समय अपनी पुरानी नागरिकता के दस्तावेज पेश किए थे। लमिछाने का दावा है कि उन्होंने अपनी अमेरिकी नागरिकता का त्याग कर दिया है और इसका सबूत वे आव्रजन विभाग के सामने पेश कर चुके हैं। उनका दावा है कि उन्होंने नेपाल की अपनी पुरानी नागरिकता को फिर से हासिल कर लिया है। लेकिन इस बारे में उन्होंने चुप्पी साध रखी है कि क्या उन्होंने नेपाल की नागरिकता का प्रमाण–पत्र नए सिरे से प्राप्त किया है।
अखबार काठमांडू पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक लमिछाने के खिलाफ इस आरोप में एक शिकायत निर्वाचन आयोग के सामने भी दायर कराई गई है। लेकिन निर्वाचन आयोग ने यह कहते हुए उस पर कोई कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है कि लमिछाने अब प्रतिनिधि सभा के लिए निर्वाचित हो चुके हैं। चितवन-2 चुनाव क्षेत्र में लमिछाने ने कम्युनिस्ट पार्टी और नेपाल (यूएमएल) के उम्मीदवार को भारी अंतर से हराया था। लमिछाने एक लोकप्रिय टीवी पत्रकार रहे हैं, जिन्होंने बीते जून में आरएसपी का गठन किया। नवंबर के आम चुनाव में उनकी पार्टी प्रतिनिधि सभा की 20 सीटें जीतने में सफल रही।
इस बीच नेपाल के निर्वाचन आयोग ने आम चुनाव के नतीजों को औपचारिक रूप से प्रकाशित कर दिया है। उसने चुनाव परिणाम की प्रामाणिक कॉपियां प्रतिनिधि सभा और प्रांतीय असेंबलियों को भेज दी हैं। इसके मुताबिक संघीय और प्रांतीय विधायिकाओं के लिए कुल निर्वाचित प्रतिनिधियों में 33.10 फीसदी महिलाएं हैं।