रुड़की: इंस्टाग्राम पर अपलोड करते थे बच्चों की अश्लील वीडियो, NCCRB ने किया ट्रेस

डे नाईट न्यूज़ रुड़की में पुलिस ने इंस्टाग्राम पर बच्चों की अश्लील वीडियो अपलोड करने के मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया है। साथ ही दोनों के मोबाइल भी जब्त कर लिए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को कोतवाली से ही नोटिस देकर छोड़ दिया है। 

बच्चों की अश्लील वीडियो अपलोड करने और देखने पर सरकार की ओर से पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। बावजूद इसके कुछ लोग वीडियो देखने और अपलोड करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इन पर नजर रखने के लिए एनसीसीआरबी (नेशनल साइबर क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो) को निर्देश दिए हैं। इस बीच एनसीसीआरबी को पता चला कि रुड़की के दो युवकों ने इंस्टाग्राम पर बच्चों की वीडियो अपलोड की है।

टीम ने उन्हें ट्रेस कर मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में दोनों को हिरासत में लेकर मोबाइल जब्त किए। साथ ही मोबाइल की जांच की तो उसमें बच्चों की वीडियो मिली। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि करण निवासी भंगेड़ी व अंशुल निवासी मोहनपुरा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही उन्हें कोतवाली से ही नोटिस देकर छोड़ दिया है। मोबाइल को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है। 

एक आरोपी पर चार्जशीट दाखिल
चाइल्ड पॉर्न साइट देखने और बच्चों की अश्लील वीडियो अपलोड करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि कृष्ण कुमार निवासी खंजरपुर, रुड़की के खिलाफ जुलाई माह में केस दर्ज किया गया था। उसके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है।

Back to top button