
डे नाईट न्यूज़ उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती के इंटरव्यू 10 जनवरी से होंगे। आयोग ने विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। आयोग ने सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) भर्ती की मुख्य परीक्षा का परिणाम एक दिसंबर के जारी किया था।
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत के मुताबिक, जिन उम्मीदवारों का चयन किया गया है, उनके अनुक्रमांकवार इंटरव्यू 10 जनवरी से 13 जनवरी तक दो सत्र में आयोग के हरिद्वार स्थित कार्यालय में होंगे। इसकी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। इंटरव्यू का फार्म वेबसाइट से डाउनलोड कर भर लें। सभी दस्तावेज की स्वप्रमाणित कॉपी के साथ ही मूल दस्तावेज भी इंटरव्यू में लेकर जाएं। किसी भी उम्मीदवार को अलग से कोई सूचना नहीं भेजी जाएगी।
कनिष्ठ सहायक भर्ती में अंग्रेजी टाइपिंग चार हजार कीवर्ड प्रति घंटा
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कनिष्ठ सहायक भर्ती से संबंधित एक शुद्धि पत्र जारी कर कहा कि जहां अंग्रेजी टाइपिंग में 8,000 कीवर्ड प्रतिघंटा लिखा गया है, वह 4,000 है। इसके अलावा इन सभी पदों का वेतनमान 21,700-69,100 रुपये होगा। इस भर्ती के तहत 71 विभागों के 445 पदों पर 20 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।