
डे नाईट न्यूज़ सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोना 227 रुपये बढ़कर 54,386 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सेशन में सोना सोना 54,159 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
चांदी भी मंगलवार को 1,166 रुपये प्रति किलोग्राम की उछाल के साथ 67,270 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, ‘डॉलर में कमजोरी के बाद सोने की कीमतों में तेजी आई।’
अंतरराष्ट्रीय य बाजार में सोना सपाट ढंग से 1798.5 डॉलर प्रति औंस के भाव बिक रहा है। वहीं, चांदी 23.08 डॉलर प्रति औंस के भाव पर बिक रही है।
मंगलवार के के दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 81 पैसे कमजोर होकर 82.62 रुपये पर बंद हुआ, जो 4 नवंबर के बाद का न्यूनतम स्तर है। जानकार उम्मीद करते हैं कि निकट अवधि में केंद्रीय बैंक का हस्तक्षेप अधिक होगा जिससे रुपया 81.80 और 83.00 रुपये के लेवल के बीच कारोबार कर सकता है।