छत्रपति शिवाजी महाराज के लुक में ट्रोल हुए अक्षय कुमार

डे नाईट न्यूज़ बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के लिए यह साल अब तक अच्छा नहीं गुजरा है। 2022 में रिलीज हुई उनकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही हैं। इस बीच एक्टर ने मंगलवार को अपनी पहली मराठी फिल्म ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ का फर्स्ट लुक जारी किया। इस फिल्म में अक्षय कुमार छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर अक्षय की इस फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला है। 

अक्षय ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए जानकारी दी थी कि उन्होंने ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ की शूटिंग शुरू कर दी है। अब सोशल मीडिया अक्षय के लुक को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई हैं। एक्टर के लुक पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। 

एक यूजर ने लिखा, ‘यही पृथ्वीराज बनेगा…यही शिवजी महाराज बनेगा…लेकिन एक्टिंग हाउसफुल वाली करेगा…रहेगा तो यह बाला ही…कोई और एक्टर लाओ बॉलीवुड वालो।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘एक और आइकॉनिक किरदार को अक्षय कुमार बर्बाद करने जा रहे हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘भाई एक्टिंग अच्छे से करना एक महीने में फिल्म खत्म करने की सोचना भी मत।’ इसके अलावा और भी बहुत से यूजर्स इस लुक पर अपने विचार कमेंट के जरिए साझा कर रहे हैं। 

वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में यह जानकारी सामने आई थी कि अक्षय ने ‘हेरा फेरी 3’ से खुद को अलग कर लिया है। इस बात का खुलासा एक्टर ने खुद किया था और बताया था कि फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद न आने की वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है। बता दें कि इस साल अक्षय बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन और राम सेतु जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं, लेकिन उनकी एक भी फिल्म चल नहीं सकी है।

Back to top button