भदोही: पूर्व विधायक विजय मिश्र का करीबी गिरफ्तार

डे नाईट न्यूज़ सपा और निषाद पार्टी के पूर्व विधायक विजय मिश्र की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। पुलिस एक तरफ उनकी अवैध संपत्तियों को कुर्क कर रही है तो दूसरी तरफ उनके करीबियों पर भी पुलिस की टेढ़ी नजर बनी हुई है। पुलिस ने अब केंद्रीय कारागार आगरा में बंद पूर्व विधायक के करीबी पर शिकंजा कसा है। सूत्रों के अनुसार सुजातपुर निवासी प्रदीप शुक्ला पूर्व विधायक विजय मिश्रा के खनन कार्यों की देखरेख में विशेष भूमिका निभाता था। पूर्व विधायक विजय मिश्रा और प्रदीप शुक्ला की नजदीकियां बढ़ने के दौरान उनकी पहचान जिले में विधायक के अतिकरीबियों में हुआ करती थी। एसडीएम सदर एके पांडेय ने बताया कि मामला पूर्व विधायक विजय मिश्रा से जुड़े होने और खनिज विभाग का एक करोड़ से अधिक बकाया होने के कारण तहसील प्रशासन दो वर्ष से प्रदीप शुक्ला की खोजबीन कर रही थी। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम गिरफ्तारी के लिए सुजातपुर गांव की ओर जा रही थी। इस बीच कौलापुर रेलवे क्रासिंग बंद होने से प्रदीप शुक्ला को क्रासिंग के पास से ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसे जिला कारागार भेज दिया है। संयुक्त टीम में तहसीलदार विजय यादव, नायब तहसीलदार संजय कुमार समेत पुलिस के जवान भी शामिल रहे।

Back to top button