
डे नाईट न्यूज़ अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ का क्रेज फिलहाल कम होता नहीं दिख रहा है। 18 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म की टिकट खिड़की पर मजबूत पकड़ अभी भी बनी हुई है। तीसरे सोमवार को फिल्म के साथ एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई। ताबड़तोड़ कमाई की वजह से ‘दृश्यम 2’ इस साल की तीसरी सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। आइए जानते हैं कि अब तक इस फिल्म ने कितना कलेक्शन कर लिया है।
अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। यही वजह है कि अजय देवगन स्टारर यह फिल्म हर दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। पहले हफ्ते में 104.66 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 53.82 करोड़ की कमाई के बाद यह फिल्म तेजी से 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए आगे बढ़ रही है। इस बीच फिल्म के तीसरे सोमवार की कमाई भी अब सामने आ गई है।
शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 18वें दिन 3 करोड़ का कारोबार किया है। इसे मिलकर फिल्म की अब कुल कमाई 189.77 करोड़ हो गई है। इसी के साथ ‘दृश्यम 2’ ने कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के कुल कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। इन आंकड़ों के साथ अजय की यह फिल्म कमाई के मामले में अब तीसरे पायदान पर आ गई है।
फिल्म में अजय के अलावा तब्बू, अक्षय खन्ना, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला और कमलेश सावंत ने अहम भूमिका निभाई है। वर्क फ्रंट की बात करें तो इस फिल्म के बाद अजय जल्द ही ‘भोला’ में नजर आने वाले हैं। एक्शन से भरपूर इस फिल्म का निर्देशन भी अजय खुद ही कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ एक बार फिर तब्बू दिखेंगी। इस फिल्म को अगले साल रिलीज करने की तैयारी है।