
डे नाईट न्यूज़ कमाल आर खान अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बन रहते हैं। वह आए दिन किसी न किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी पर निशाना साधते दिखाई देते हैं। पिछले कुछ समय से वह लगातार अभिनेता आयुष्मान खुराना को टारगेट कर रहे हैं, वह कई बार उनके करियर को फ्लॉप बता चुके हैं और अब केआरके ने उनमें कई कमियां गिनाते हुए यहां तक कह दिया कि वह लड़की की तरह दिखते हैं। हालांकि इस बात पर यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी है।
आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ इस समय सिनेमाघरों में है। अब हाल ही में अभिनेता ने शाहनाज गिल के टॉक शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज’ में शिरकत की और अभिनेत्री से वह कई चटपटी बातें करते नजर आए। इसी दौरान अभिनेता ने कहा कि वह मार्केटिंग में बहुत खराब हैं। अब इसी को लेकर केआरके ने आयुष्मान खुराना के अभिनय से लेकर लुक्स तक पर सवाल उठाए हैं।
कमाल आर खान ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा- “भाई साहब आयुष्मान खुराना आप फिर से शहनाज गिल शो में झूठ बोल रहे हैं। आप कह रहे हैं कि आप मार्केटिंग में खराब हैं। भाई तू डबल ढोलकी है। आप अभिनय में कमजोर हैं। आप व्यवहार में खराब हैं। आपका रवैया खराब है। आप एक लड़की की तरह दिखते हैं। तो आप अभिनेता नहीं बन सकते समझे?”। केआरके का ये ट्वीट सामने आने के बाद यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी है।
केआरके के ट्वीट पर एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- “मिस्टर कमाल****आर खान! आप अनावश्यक रूप से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के चुनिंदा लोगों का मजाक उड़ा रहे हैं और ईमानदारी से कहूं तो वह आप पर किसी भी तरह से आपके अटेंशन नहीं देते हैं। इसलिए इसे खत्म करो। इतनी अंग्रेजी तो आप समझते हो न?”। इसी तरह से दूसरे यूजर ने लिखा- “फालतू क्लोन केआरके”। हालांकि कुछ यूजर्स सहमत भी दिखाई दिए।