
डे नाईट न्यूज़ केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक राउंड टेबल कान्फ्रेंस में दूरसंचार क्षेत्र की निर्माण कंपनियों के 42 सीईओ के साथ बैठक की अध्यक्षता की। केंद्रीय मंत्री ने इस बारे में बताया कि आज हमने दूरसंचार क्षेत्र की विभिन्न निर्माण कंपनियों के 42 सीईओ के साथ बैठक की। इस दौरान हमने भारत को दूरसंचार प्रौद्योगिकी में अग्रणी बनाने के लिए PM मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप चर्चा की।
उन्होंने कहा कि पीएलआई (प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव) योजना अच्छी तरह से तैयार की गई है और इसकी सादगी के लिए इसकी सराहना हुई है। चर्चा के दौरान कई नए विचार सामने आए जिसके लिए 5-6 टास्क फोर्स का गठन किया गया है। भारत को आने वाले वर्षों में निश्चित तौर पर एक प्रौद्योगिकी निर्यातक देश बनना चाहिए।