बाजार को नहीं भाया शुक्रवार; सेंसेक्स 200 अंक लुढ़का, निफ्टी 18800 के नीचे

डे नाईट न्यूज़ घरेलू शेयर बाजार को शुक्रवार का दिन नहीं भाया। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार के शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। फिलहाल सेंसेक्स 234.56 अंकों की गिरावट के साथ 63,049.63 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसमें 0.37% की गिरावट दिख रही है। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 0.38% की गिरावट के साथ निफ्टी 70.60 अंक लुढ़ककर 18,741.90 अंकों पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले वैश्विक बाजारों में गिरावट और एसजीएक्स निफ्टी में कमजोरी से बाजार के लाल निशान पर खुलने के संकेत मिल रहे थे। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे की मजबूती के साथ 81.08 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

इससे पहले अमेरिकी बाजारों में मिला-जुले ढंग से कारोबार होता दिखा। उतार-चढ़ाव के बीच Dow Jones करीब 195 अंक गिरा तो नैस्डैक निचले स्तरों से सौ अंक ऊपर पहुंचकर सपाट तरीके से बंद हुआ। गुरुवार को FIIs ने कैश में 1566 करोड़ रुपए की बिकवाली की जबकि DIIs 26650 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

Back to top button