
डे नाईट न्यूज़ बैंक ऑफ महाराष्ट्र ऋण वृद्धि दर के मामले में वित्तीय वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बीच अव्वल रहा है। वित्तीय वर्ष 2022-23 की सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की तिमाही आंकड़ाें के मुताबिक जुलाई से सितंबर तिमाही में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का सकल ऋण 28.62 प्रतिशत बढ़कर 1,48,216 करोड़ रुपये हो गया।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया रहा। इसके लोन की वृद्धि दर 21.54 प्रतिशत रही।
उसने जुलाई से सितंबर तिमाही में 7,52,469 करोड़ रुपये के ऋण आवंटित किए। आंकड़ों के अनुसार लिस्ट में तीसरे स्थान पर सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) रहा। इसकी ऋण वृद्धि दर 18.15 प्रतिशत रही और एसबीआई ने जुलाई से सितंबर तिमाही में कुल 25,47,390 करोड़ रुपये के ऋण बांटे।