
डे नाईट न्यूज़ थाना गहमर में पंजीकृत चोरी के मुकदमे में माननीय न्यायालय एसीजेएम महोदय द्वारा निरीक्षक अशोक कुमार तिवारी अभियुक्त के विरुद्ध इश्तहार धारा 82 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई करने हेतु दिया गया जिसके अनुपालन में निरीक्षक अशोक कुमार तिवारी मय हमराही कर्मचारी के माननीय न्यायालय के अनुपालन में अभियुक्त मेराज कुरेशी पुत्र कलाम उफ उदल कुरैशी निवासी उसियां थाना दिलदारनगर गाजीपुर के घर जाकर इश्तहार उद्घोषणा की कार्रवाई संपन्न कराकर एक प्रति अभियुक्त में मेराज कुरेशी के ।दरवाजे पर चस्पा किया गया तथा गांव में घूम-घूम कर मुरादी कराई गई जिससे कि अभियुक्त समय

से माननीय न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर सके।
बीजेपी युवा नेता योगेश सिंह के नेतृत्व में आज विभिन्न समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी आर्यका अखौरी से मिला।जिसमे प्रमुख समस्याओं में सबसे बड़ी समस्या फतेउल्लाहपुर में स्तिथ फैक्ट्री सुखबीर एग्रो एनर्जी द्वारा किया जा रहा प्रदूषण नियंत्रण पर ध्यान न देना,जिससे अगल बगल के साथ साथ शहरों में उड़ती राख की समस्या से ग्रामीण परेशान है।शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने बताया है कि फैक्ट्री के निकलती राख की वजह से खेती के साथ साथ लोगो की आँखों की विभिन्न बीमारियां जन्म ले रही है।जिससे आम जन को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।जिसपर जिलाधिकारी ने त्वरित जांच कमेटी का गठन कर कार्यवाही का निर्देश दिया।
ग्रामीणों ने अपने दूसरे शिकायती पत्र में अराजक तत्वों द्वारा राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से उनके जमीनों पर कब्जा करने की शिकायत की गई।
जमानिया सभासद जय प्रकाश गुप्ता के समर्थन में भी समाज के लोगो द्वारा पत्रक सौपा गया।
जिलाधिकारी को साथ ही अन्य मांगों को लेकर भी पत्रक सौपा गया जिसमें जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जनसमस्याओं से संबंधित मुद्दे,गाजीपुर शहर के पटाखा व्यापारियों से जुड़े मुद्दे,बहादुरगंज एंव जंगीपुर नगर पंचायत से जुड़े विभिन्न समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया जिसको लेकर जिलाधिकारी ने समस्या को निस्तारित करने का भरोसा दिया।