डे नाईट न्यूज़ । दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली नगर निगमों की वर्तमान स्थिति के लिए आम आदमी पार्टी जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि 15 हजार करोड़ रुपये का बकाया फंड जारी न करके दिल्ली सरकार ने नगर निगमों को पंगु बना दिया है। बिधूड़ी ने कहा कि आप आज संवैधानिक संस्थाओं के सम्मान की बात कर रही है। हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि दिल्ली नगर निगमों को बकाया फंड फौरन जारी किया जाए लेकिन वह आदेश नहीं माना गया। उपराज्यपाल ने पत्र लिखा तो उसकी परवाह नहीं की गई। बिधूड़ी ने कहा कि आप खुद संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने की हर संभव कोशिश करती रही है।