डे नाइट न्यूज ब्यूरो चीफ संजय कुमार यादव की रिपोर्ट
जनपद संत कबीर नगर दिनांक 27/02/2022
खलीलाबाद के मड़या में समाजसेवी उदय प्रताप चतुर्वेदी ने डोर टू डोर भ्रमण कर सभी से समाजवादी पार्टी को वोट करने की अपील करते नजर आए
Day Night News
Netional News Network
SantkabirNagar
संत कबीर नगर-विधानसभा 313 के सपा उम्मीदवार दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे के छोटे भाई समाजसेवी उदय प्रताप चतुर्वेदी ने खलीलाबाद शहर के मड़या चौराहे व कस्बे का डोर टू डोर भ्रमण कर समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील करते नजर आए आपको बता दें कि भ्रमण के दौरान दर्जनों की संख्या में लोगों ने डोर टू डोर सभी के घरों पर पहुंचकर समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की, उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से त्रस्त आकर विधायक रहे बड़े भाई जय चौबे ने पार्टी को छोड़कर समाजवादी का दामन थामा बीजेपी का एक नारा हुआ करता था सबका साथ सबका विकास लेकिन वह नारा परिवर्तित होकर सबका साथ सबका विनाश हो गया। कस्बे का भ्रमण कर प्रताप चतुर्वेदी ने सभी का सहयोग व जन समर्थन मांगा।