डीएन न्यूज लाइव संजय कुमार यादव की रिपोर्ट
खलीलाबाद धौराहरा स्थित अपने आवास से निकलते ही लोगों का दिखा उत्साह
Day Night News
Netional News Network
Sant kabir Nagar
313 विधानसभा खलीलाबाद से चुनाव लड़ रहे आफताब आलम अपने आवास से निकलते ही लोगों के जन संपर्क में आए और लोगों में दिखा उत्साह निकल पड़े आफताब आलम के साथ महा जनसंपर्क के संपर्क में लोगों से डोर टू डोर जन संपर्क करते करते हुए लोगों को बताया कि आने वाले दिन में बसपा की सरकार बनाने की पूरी जोर-शोर की तैयारी में लगे हैं और आप लोगों से अपील कर रहे हैं कि इस बार बसपा को अपना वोट देकर बहन मायावती जी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है और आफताब आलम ने कहा कि मैं यदि यहां से विधायक बनता हूं तो सारे वादे पूरे होंगे विकास की ओर जिला आगे बढ़ेगा और अपने संबोधन में कहा कि जो भी कार्य अधूरे हैं उस कार्य को पूरा किया जाएगा इसी कड़ी में इस कार्यक्रम के संबोधन में लोगों से किया अपील