DAY NIGHT NEWS LUCKNOW
हर सामाजिक समस्या का समाधान बन जाऊं जरूरतमंदों की जरूरत का सामान बन जाऊं बन के रह जाऊं सिर्फ इंसान ऐसा मेरा शौक नहीं मुझे चाहत है समाज सेवा का दूसरा नाम बन जाऊं
एकता मिट्टी ने की तो ईट बनी ईट ने
की तो दीवार बनी दीवार ने की तो घर बना यह सब बेजान चीजें हैं यह जब सब एक हो सकते हैं तो हम और आप तो इंसान हैं
मित्रों हम सभी को विचार करना पड़ेगा अगर हम सभी समाज सेवा में अपना सहयोग थोड़ा-थोड़ा भी देंगे तो एक बहुत बड़ी मदद के रूप में हम समाज की सेवा कर सकते हैं मन फाउंडेशन इन्हीं लाइनों को चरितार्थ करने का प्रयास कर रहा है इसी क्रम में आज 14 जनवरी विशेष दिवस मकर सक्रांति के पर्व को हर व्यक्ति अपने घर में अपने परिवार के साथ मना रहा है वहीं कुछ अलग करने का जुनून ठाना है मन फाउंडेशन ने और आज वृद्ध विधवा महिलाओं को मन फाउंडेशन की ओर से राशन वितरण किया गया सभी महिलाएं राशन पाकर बहुत प्रसन्न हुई उनके चेहरे की खुशी को देखकर हृदय को जिस आनंद की अनुभूति होती है शायद उसे शब्दों में बता पाना मुश्किल है और हर व्यक्ति इस तरह के आनंद की अनुभूति को प्राप्त कर सकता है आज जिन महिलाओं को राशन दिया गया है रिक्शा कॉलोनी एवं पराग सेक्टर d1 की रहने वाली महिलाएं हैं आप सभी से आग्रह है समाज सेवा का यह क्रम टूटने ना पाए एक सच्ची सेवा के लिए अवश्य याद करें
सहायता और मदद का यह प्रयास मन फाउंडेशन द्वारा सदैव आगे भी चलता रहेगा
मन फाउंडेशन से सुधारानी बृजेश द्विवेदी श्री राकेश कुमार जी कुलदीप राजकुमारी एवं शिवा उपस्थित रहे