डे नाइट न्यूज ब्यूरो चीफ संजय कुमार यादव की रिपोर्ट
जनपद गोरखपुर दिनांक 03/01/2022
Day Night News
Netional News Network
GORKHAPUR
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उ0नि0 अनीश कुमार मय हमराह का आलोक कुमार सिंह का उदय कुमार के देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित में मामूर था मुखबिर खास की सूचना पर मौके पर पहुँचकर अभियुक्तगण 1.इस्तियाक अंसारी पुत्र जैनुद्दीन अंसारी निवासी भपसा थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर 2. सागर कन्नौजिया उर्फ मानव पुत्र नन्दलाल कन्नौजिया निवासी पिपरा वार्ड नं0 9 थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर को सेन्ट जेवियर्स स्कूल, महुआपार मोड के पास से पकड़ कर नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया, जामा तलाशी से अभियुक्तगणों के पास से 02 मोबाइल बरामद हुई जिसमें पूर्व में सीहापार ओवर ब्रिज के पास से लूटी गयी मोबाइल जिसका मु०अ०सं० 02/2022 धारा 392 भादवि थाना स्थानीय पर पंजीकृत है। जिनको आज जेल भेजा गया। अभियुक्तगणों के पास से 01 बजाज पल्सर 125 सीसी मोटरसाइकिल (काले रंग की) बरामद हुई है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त-
1.इस्तियाक अंसारी पुत्र जैनुद्दीन अंसारी निवासी भप्सा थाना गौडा जनपद गोरखपुर
- सागर कन्नौजिया उर्फ मानव पुत्र नन्दलाल कन्नौजिया निवासी पिपरा वार्ड नं0 9 थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर
बरामदगी-
02 अदद मोबाइल फोन
01 अदद बजाज पल्सर 125 सीसी मोटरसाइकिल
गिरफ्तारी का स्थान-
सेन्ट जेवियर्स स्कूल, महुआपार मोड के पास
गिरफ्तारी का दिनांक व समय-
दिनांक 03.01.2022 समय 11.40 बजे
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.उ0नि0 अनीश कुमार शर्मा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर
- का0 आलोक कुमार सिंह थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर
- का० उदय कुमारथाना सहजनवा जनपद गोरखपुर